Monday, November 11, 2013

रेडियो धर्मिता क्या है ?


उत्तर - कुछ पदार्थ जैसे यूरेनियम,रेडियम आदि स्वत: प्रकार की बेधि किरणें उत्सर्जित करते हैं. ऐसे पदार्थों को रेडियो धर्मी पदार्थ कहते हैं और पदार्थों का स्वत: बेधि किरणें उत्सर्जित करने का गुण 'रेडियो धर्मिता' कहलाता है. ' रेडियो धर्मिता परमाणु नाभिक का गुण है. रेडियो धर्मिता तत्वों के नाभिक अस्थायी होते हैं. उनमें स्वत: विघटन का गुण होता है। परमाणु नाभिक के स्वत: विघटन को रेडियो- धर्मी विघटन कहते हैं. रेडियो एक्टिव या रेडियो धर्मी विघटन में परमाणु नाभिकों में बेधी किरणें उत्सर्जित होती हैं. ये किरणें रेडियो धर्मी किरणें कहलाती हैं.