उत्तर- हृदय रोग के परिक्षण की वह प्रक्रिया है, जिसमें दिल की धमनियों में एक विशेष प्रकार की दवा पहुंचाकर फोटो ली जाती है, जिससे यह पता लग सके कि उसमें अवरोध (ब्लोकेज) कहां पर है। इसके अलावा ह्रदय के विभिन्न हिस्सों में भी दवा पहुंचाकर उनकी सही स्थिति जानी जा सकती है।
Saturday, December 28, 2013
Monday, November 11, 2013
रेडियो धर्मिता क्या है ?
उत्तर - कुछ पदार्थ जैसे यूरेनियम,रेडियम आदि स्वत: प्रकार की बेधि किरणें उत्सर्जित करते हैं. ऐसे पदार्थों को रेडियो धर्मी पदार्थ कहते हैं और पदार्थों का स्वत: बेधि किरणें उत्सर्जित करने का गुण 'रेडियो धर्मिता' कहलाता है. ' रेडियो धर्मिता परमाणु नाभिक का गुण है. रेडियो धर्मिता तत्वों के नाभिक अस्थायी होते हैं. उनमें स्वत: विघटन का गुण होता है। परमाणु नाभिक के स्वत: विघटन को रेडियो- धर्मी विघटन कहते हैं. रेडियो एक्टिव या रेडियो धर्मी विघटन में परमाणु नाभिकों में बेधी किरणें उत्सर्जित होती हैं. ये किरणें रेडियो धर्मी किरणें कहलाती हैं.
Sunday, October 27, 2013
दुनिया का सबसे छोटा शहर कौन सा है ?
उत्तर- दुनिया का सबसे छोटा शहर वैटिकन सिटी है।यह दुनिया का सबसे छोटा देश भी है। इसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है।
Wednesday, September 11, 2013
गर्भावस्था के दौरान उल्टी क्यों होती है ?
Que. - Why vomitting occurs during pregnancy ?
Ans.- During pregnency placenta produces certain toxins which need to be expelled out and this requirement is fulfilled by vomitting. Even mother's stomach may also produce some.In earlier times drugs were given to stop vomitting as a result,the toxins accumulated and cut the parts of foetus,a condition called phocomelia. Now a days this does not happen due to more advanced drugs which effect (neutralise) the toxins. This is why vomitting occurs during pregnency.
Monday, April 8, 2013
मन्दिरों,गिरिजाघरों एवं कालेजों में घंटे बड़े क्यों लगाये जाते हैं ?
उत्तर - ध्वनी स्रोत का आकार जितना बड़ा होता है,उतनी ही ऊर्जा माध्यम में संचरित होती है। अत : अधिक प्रबल ध्वनी सुनाई देती है.
Wednesday, April 3, 2013
कब्ज क्यों होता है, कब्ज दूर करने के क्या उपाय है ?
कब्ज एक ऐसी बीमारी है जिससे हर किसी को जीवन में दो-चार होना ही पड़ता है। सामान्यत: यह अनियमित दिनचर्या एवं गलत खान-पान के कारण होती है।
कब्ज जिसमें मल बहुत कड़ा हो जाता है एवं मलत्याग में कठिनाई होती है। यदि कब्ज का जल्द से जल्द इलाज नहीं किया जाए तो शरीर में विभिन्न प्रकार की व्याधियां उत्पन्न होने लगती है।
कब्ज के कारण -
-- भोजन में रेशेदार पदार्थों की कमी।
-- शारीरिक मेहनत न करना। आलस्य। दिन भर एक ही जगह बैठे-बैठे काम करना।
-- शरीर में पानी की कमी।
-- चाय,कॉफ़ी, शराब,तंबाकू व धूम्रपान का अति प्रयोग।
-- अनियमित दिनचर्या व आहार विहार।
-- गरिष्ठ भोज्य पदार्थों का अधिक सेवन।
-- जल्दबाजी में बिना चबाए भोजन करना। ज्यादा उपवास करना।
-- बड़ी आंत में घाव या चोट।
-- लंबे समय तक कुछ खास दवाओं का सेवन।
-- मलद्वार की व्याधियां।
-- आंतों की रुकावट।
कब्ज से बचने के उपाय-
-- भोजन में अधिक से अधिक रेशेदार सब्जियों, फलों, सलाद व छिलके वाली दालों का उपयोग करें।
-- जब भी मल त्याग की इच्छा हो, दबाएं नहीं।
-- रात्रि भोजन और सोने के बीच करीब 2 घंटे का अंतर जरुर रखें।
-- रात में जल्दी सोने के लिए जाएं एवं सुबह जल्दी उठें।
-- लगातार मल निष्काशक औषधियों से सेवन से बचें।
-- दिन भर में खूब पानी पिएं।
-- भोजन को खूब चबा चबा कर ग्रहण करें। भोजन करते समय पूरा ध्यान भोजन के चबाने पर रखें।
-- सुबह-शाम यानि दिन में 2 बार मल त्याग के लिए अवश्य जाएं।
-- प्रात: एवं सांध्य भ्रमण के लिए अवश्य समय निकालें।
-- सुबह व्यायाम, कसरत एवं प्राणायाम करें।
-- चिंतामुक्त जीवन जिएं।
-- किसी भी कब्जनाशक दवाइयों का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह से न लें।
-- जीवनशैली संबंधी कब्ज तो अपनी आदतें व दिनचर्या बदलकर ठीक किया जा सकता है, लेकिन यदि कब्ज किसी बीमारी के कारण हो रही हो तो किसी अनुभवी चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
Labels:
आंत में घाव,
कब्ज,
कब्ज क्यों,
कब्जनाशक,
तंबाकू,
मलत्याग,
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)