Saturday, December 28, 2013

एंजियोग्राफी क्या है?


उत्तर- हृदय रोग के परिक्षण की वह प्रक्रिया है, जिसमें दिल की धमनियों में एक विशेष प्रकार की दवा पहुंचाकर फोटो ली जाती है, जिससे यह पता लग सके कि उसमें अवरोध (ब्लोकेज) कहां पर है। इसके अलावा ह्रदय के विभिन्न हिस्सों में भी दवा पहुंचाकर उनकी सही स्थिति जानी जा सकती है।


No comments: