Thursday, January 8, 2015

माइक्रोवेव ओवन क्यों कहा जाता है ?


उत्तर - माइक्रोवेव ओवन प्रयोग करने हेतु धातु के बॉक्स में खाने का सामान रखा जाता है और उसका ढक्कन बंद कर एक स्विच दबा दिया जाता है। स्विच दबते ही बॉक्स के अंदर ऊर्जा की अदृश्य किरणें भोज्य सामग्री पर तेजी से गिरना शुरू हो जाती है। इसमें जिन किरणों के द्वारा भोजन को गर्म किया या पकाया जाता है, उनको माइक्रोवेव कहते हैं और इसीलिए इसको माइक्रोवेव ओवन नाम दिया गया है।

No comments: