Wednesday, May 13, 2015

पेट के रोगी का एक्स-रे चित्र लेने से पहले उसे बेरियम सल्फेट का घोल क्यों पिलाया जाता है ?


                    असल में एक्स-रे किरणें शरीर के उन्हीं भागों को दर्शाती हैं जिनमें से होकर वे गुजर नहीं सकती। जैसे कि हड्डियाँ। अत: किसी रोगी की आँतों से संबंधित कोई रोग हो जैसे अल्सर,हर्निया या फिर ट्यूमर तो साधारण एक्स-रे मात्र से ये सब धुंधली नजर आएगी। इस तरह के धुंधलेपन को दूर करने के लिए रोगी की एक्स-रे से पहले बेरियम युक्त आहार दिया जाता है। बेरियम आहार में बेरियम सल्फेट की सफेद चाक जैसे पदार्थ की एक खुराक होती है। जो एक्स-रे को रोकने का सामर्थ्य रखती है। इस तरह से यह बेरियम सल्फेट डाक्टरों को आहार नलिका का सही व सूक्ष्म निरिक्षण करने में मददगार सिद्ध होती है।

No comments: