बारिश की बूंदे विंडस्क्रीन पर तेज बरस रही है, इस प्रक्रिया में कांच पर का कुछ पानी भाप बनकर उड़ रहा है, इससे कांच ठंडा होता है कार की अंदर की हवा इस ठंडे कांच से टकरा कर ठंडी हो जाती है और उसमें मौजूद पानी की भाप घनी होकर कांच पर जम जाती है। इससे विंडस्क्रीन धुंधला पड़ जाता है।
No comments:
Post a Comment